महिलाओं ने एडीओ की शिकायत डीएम से की
गंगीरी के एनआरएलएम विभाग में कार्यरत एडीओ आईएसबी के पत्र ने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जहां खलबली मचा दी है । वहीं अतरौली क्षेत्र के मऊपुर , बहादुर गांव की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने एडीओ पर डरा धमकाकर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है । आरोप है इन महिलाओं को समूह की जांच करने के नाम पर जेल भिजवाने तक की धमकी दी गई । पैसे वसूल करने की मांग रखी । एडीओ पर बिजौली में सामूहिक विवाह में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया है । मामले की शिकायत महिलाओं ने डीएम से की है ।