ताज़ा ख़बरें

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कवि कला संगम परिवार द्वारा आयोजित हुई काव्य गोष्ठी*

खास खबर

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कवि कला संगम परिवार द्वारा आयोजित हुई काव्य गोष्ठी*

खंडवा। भारत के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कवि कला संगम परिवार के तत्वावधान एवं राजेश सोनी के सूत्रधार में पंधाना रोड़ स्थित ओंकार बिल्डिंग में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि संगोष्ठी बैंक अधिकारी अनिल कुशवाह के विशेष आतिथ्य में आयोजित हुई। लगभग 3 घण्टे चले इस काव्य रचनाओं एवं देश भक्तिमय गीतों भजनों के कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार कवयित्री मंगला चौरे, कविता विश्वकर्मा, वर्षा उपाध्याय ने निमाड़ी हिंदी में देश प्रेम से लबरेज रचनाएं सुनाई। वही संदीप खरे, अकील खान जैसे युवा कवि जिन्होंने प्रथम बार ककस के मंच से काव्य यात्रा प्रारंभ कर उत्तम रचना पाठ किया। राजेश सोनी, हिंदी एवं सिंधी साहित्यकार निर्मल मंगवानी, दीपक चाकरे, अशोक तारे एवं फारुख शेख ने भी अपनी रचनात्मकता ऊर्जा से देश प्रेम की भावना जागृत की। संचालन करते ककस संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु ने कहा कि ककस नए नए कवियों को खोज कर समाज के सामने लाता है इस बार भी ककस ने संदीप खरे जैसे खरे एवं अकील खान कवि को साहित्य जगत से रूबरू करवाया। दोनों नवीन युवा कवियों का आत्मिक अभिमन्दन कर अपनी रचना “लहर लहर लहराए तिरंगा मस्त मस्त, देख दुश्मन हो जाए पस्त पस्त सुनाई। वही महेश मूलचंदानी ने साईं भजन से संगोष्ठी को निहाल किया। आभार राजेश सोनी ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!