
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कृष्ण, राधा, सुदामा आदि की वेशभूषा धारण कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत *“कृष्ण–सुदामा की मित्रता”* पर आधारित नाट्य प्रस्तुति रही, जिसमें बच्चों ने अपने अभिनय से यह संदेश दिया कि सच्ची मित्रता न किसी लोभ से बंधी होती है और न किसी स्थिति से प्रभावित होती है।
विद्यालय प्रांगण में बच्चों की प्रस्तुतियों से उत्सवमय वातावरण बन गया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शारदा विद्या मंदिर परिवार की ओर से सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।