
भारतवर्ष में संतान की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए मनाया जाने वाला पर्व हलषष्ठी कमर छठ का त्योंहार जगदलपुर में महिलाओं ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया, इस दौरान महिलाएं सुबह से व्रत रखकर पूजा अर्चना किया, जिसमे शिव , पार्वती, गणेश, कार्तिकेय की पूजा की जाती है ,माताएं इसमें सगरी तालाब बनाकर दो भागों मे गड्ढे करके भगवान की पूजा अर्चना करती है।
प्राचीन काल से ये मान्यताएं है कि परिवार की महिलाएं द्वारा इस व्रत को रखने से बच्चों एवं परिवार में आने वाले कष्ट एवं बाधाएं दूर होती है। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में महिलाएं इस व्रत को रखती है। इसी तारतम्य में जगदलपुर नगर की अनेक महिलाओं ने व्रत रखा और पूजाअर्चना किया।
मीरा हिरवानी,व्रती महिला
भूमिका निर्मलकर,व्रती महिला
गूंजा साहू, व्रती महिला