
*15 अगस्त को स्व. मेजर स्वरूप सिंह मंडलोई की स्मृति में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरुकता, रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह*
खंडवा। जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खण्डवा एव डिग्निटी जस्टिस फ़ॉर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक यूनिट रक्त का दान, देश के वीर शहीदों के नाम, श्रदांजलि समर्पित स्वास्थ्य जागरुकता, रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से 4 बजे तक नगर निगम खण्डवा में किया गया। संस्था की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती संगीता एकले ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, आँखों की जाँच, बोन डेनसिटी की जाँच, दांतों की जाँच के साथ स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी दिया गया, साथ ही रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को एक सिंदूर का पौधा, एक पंचमुखी रुद्राक्ष का मोती, सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में युवा साथी, रक्तदाता, समाजसेवी, सभी सामाजिक संस्थाएं, शहरवासियों व्दारा लाभ लिया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए संस्थापक अध्यक्ष रक्त मित्र शैलू मंडलोई, महिला विग अध्यक्ष संगीता एकले, संचालक शुभम सिंह गौड़, सचिव मनीष भैसारे, कृष्णा राजपूत, कृष्णा सूर्यवंशी, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, खंडवा जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक स्टाफ, समस्त सदस्यों आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।