शिक्षक भर्ती घोटाले के 11 आरोपी फरार
बेसिक शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में मथुरा जिले के जिन 19 शिक्षकों के खिलाफ बीते साल सितंबर माह में हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था , उनमें से 11 आरोपी शिक्षक फरार हो गए हैं । यह कई वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं । सीजेएम उत्सव गौरव राज की कोर्ट से इनके खिलाफ कुर्की नोटिस जारी हुए हैं । पुलिस ने कुर्की उद्घोषणा करा दी । आरोपियों के घर नोटिस चस्पा किए गए है , 18 जुलाई को वह कोर्ट में पेश नहीं होंगे उनकी संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा ।