
मोक्ष पथ पर अग्रसर हो रहे दीक्षार्थी भाइयों की गोद भराई सानंद संपन्न हुई।
खंडवा। आचार्य सन्मति सागर जी के सुयोग्य शिष्य आचार्य सुन्दरसागर जी के कर कमलों से आगामी 3 नवम्बर को जयपुर (राज) में तीन ब्रह्चारी भाइयों की मुनि दीक्षा होना निश्चित हुआ है। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया की खण्डवा समाज का यह सौभाग्य है कि मोक्ष पथ पर अग्रसर होने जा रहे तीनो दीक्षार्थी बन्धु ब्र.पंकज भैया,बाल ब्र.विकास भैया और बाल ब्र.उमंग भैया प्रातः हमारे बीच उपस्थित रहे।पूज्य उपाध्याय श्री विश्रुतसागर जी ससंघ की मंगल,पावन सन्निधि में हम सभी ने पूरे उल्लास,उमंग और भक्तिभाव से इन सौभाग्यशाली महापात्रों की गोद भराई की उनके इस महान निर्णय की अनुमोदना की। कार्यक्रम में अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, दिलीप पहाड़िया,सुनील जैन, विजय शेट्टी,अविनाश जैन,पंकज जैन महल, कैलाश पहाड़िया, प्रेमांशु चौधरी, अर्पित भैया,जितेंद्र लोहाडिया, अविनाश बड़जात्या, प्रेमांशु चौधरी सहित समाज जनों ने उपस्थित होकर धार्मिक पद्धति से गोद भराई की रस्म पुरी की।