
*श्री नीलकंठेश्वर शासकीय महाविद्यालय में विधि शिक्षण प्रारंभ कराए जाने एवं शहर के चारों कुंड के संरक्षण संवर्धन हेतु प्रभारी मंत्री को विधि प्रकोष्ठ द्वारा दिया गया मांग पत्र।*
खण्डवा//15 अगस्त को खंडवा पधारे जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी से भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने प्रदेश सह संयोजक देवेंद्र सिंह यादव के साथ खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तंनवे के निवास पर उनकी उपस्थिति में मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया की खंडवा में शासकीय स्तर पर विधि महाविद्यालय और विधि के शिक्षक को प्रारंभ कराया जाना अति आवश्यक है क्योंकि शासकीय महाविद्यालय ना होने से अनेकों विद्यार्थियों को जिले से बाहर बड़े नगरों में विधि की शिक्षण हेतु जाना होता है जहाँ महंगी पढ़ाई रहने खाने आदि का भारी खर्च होता है ऐसे में गरीब ग्रामीण तबके से आने वाले विधि की शिक्षण के इच्छुक विद्यार्थी कानून की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं यदि खंडवा के के महाविद्यालय में विधि शिक्षण प्रारंभ कराया जाए तो निश्चित ही खंडवा सहित आसपास के जिलों से भी कानून के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सुविधा और राहत प्राप्त होगी।
इसके अतिरिक्त शहर के चारों कुंड सूरजकुंड रामेश्वर कुंड पदम कुंड और भीमकुंड के संरक्षण संवर्धन और पर्यटन सूची में शामिल किए जाने सहित मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने संबंधी भी प्रत्यक्ष मांग पत्र प्रभारी मंत्री को सोपा गया।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा सौंपे गए मांग पत्र का समर्थन खंडवा की विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे सहित उपस्थित भाजपा नेता हरीश कोटवाले मुकेश तनवे, धर्मेंद्र बजाज, दिनेश पालीवाल गणेश गुरबानी ने भी किया।
प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि दोनों विषय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।
इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मोहन गंगराड़े जिला सह संयोजक विजय चौधरी ,मौसम गंगराड़े ,सतीश पांडे, मनीष राय, महेंद्र यादव,संतोष रघुवंशी, श्याम पाटीदार, विशाल छाबड़ा ,लोकेंद्र सिंह गौड़, बलदेव मौर्य, अशोक पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।