
- ब्लाक जगत के प्राथमिक विद्यालय बमनी मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया प्रधानाचार्य अब्दुल हसीव द्वारा पूरे गांव में तिरंगा झंडा लेकर रेली निकाली गई और स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और
- बच्चे को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया और विधालय मे तिरंगा झंडा फहराया गया व मिष्ठान वितरण किया गया बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के किरदार निभाया और नृत्य किया विधालय के प्रधान अध्यापक अब्दुल हसीव रेनू सोनी सहायक अध्यापक राजवाला देवी शिक्षामित्र नीरज कुमार सिंह शिक्षामित्र द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमे
- राज मिश्रा सलोनी, संगीता, अंशू,मोनिका,प्रगति, चांदनी,सुनैना, दरिका, रिंकी, जयबती, कृति, उर्मिला, वंशिका, बब्ली, पारूल, काजल, को पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर रामनिवास राजपूत धर्मेन्द्र राजपूत राकेश राजपूत बृजेश राजपूत अमन राजपूत ओमेंद्र राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे
(त्रिलोक न्यूज बदायूं/मोनू मिश्रा की रिपोर्ट )