ताज़ा ख़बरें

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिंधी समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई देश प्रेम से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां*

खास खबर

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिंधी समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई देश प्रेम से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां*

खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित श्री प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में समाज द्वारा मनाये जा रहे चालिहा महोत्सव के दौरान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल व्दारा आजादी महोत्सव के रूप में समाज के बच्चों के लिए देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 15 वर्ष आयु तक के बच्चों ने भाग लेकर अपने हुनर का जादू बिखेरा। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल सचिव हरीश आसवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस रंगारंग संगीतमय आयोजन के दौरान डेजी लालवानी, सिमरन तेजवानी, कान्हा वासवानी, खुशी बिनवानी, सृष्टि कृपलानी, चिंकी हिरानी, हिमांशी फतवानी, प्रियल मलानी, लविषा नावानी, अन्यया मोटवानी, तारिशा वासवानी, रौनक गिदवानी आदि सहित सभी 15 नन्हे मुन्ने प्रतिभागी बालकों को सुंदर प्रस्तुति पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही इस मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम जी सीतलानी, श्री झूलेलाल मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, रवि गिदवानी, मनोहर सबनानी, राम वासवानी, मनोहर संतवानी, कुंदनदास चेतवानी, विक्रम सहजवानी, अशोक मंगवानी, पवन वासवानी, मयूर जेठवानी, महेश पेशवानी, नरेश किशोर लालवानी, बाबू बिनवानी निर्मल मंगवानी, रानी खैमानी, सोना वासवानी, श्री पूज्य सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के पदाधिकारी सदस्यों आदि सहित समाज के वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति में सिंधी कॉलोनी वार्ड पार्षद पवन गोस्वामी एवं टैगोर वार्ड पार्षद काजल सुनील लालवानी का सम्मान एवं युवा साथी मनीष मलानी को भारतीय सिन्धु सभा युवा शाखा में राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व मिलने पर शाल श्रीफल एवं मोतियों की माला से सम्मान किया गया। आयोजन के दौरान श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल, मातृशक्ति एवं नन्हे मुन्ने बच्चों सहित समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित है। कार्यक्रम का संचालन महेश चंदवानी एवं अंत में आभार राम वासवानी द्वारा व्यक्त किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!