आये थे गुबार लेकर, लौटे मन मसोसकर
थाना दिवस के मौके पर भी नहीं हो पाया समस्याओं का निदान, आश्वासनों की घुट्टी पीकर वापस लौटे फरियादी
हाकिम की मौजूदगी में भी नहीं निपट पाई आलापुर में थाना दिवस के मौके पर आई शिकायतें
अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव, उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार की मौजूदगी में आलापुर थाने पर कुल 15 फरियादियों ने आज थाना दिवस के मौके पर लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से सुनाई अपनी व्यथा, 15 शिकायतों में से राजस्व विभाग से संबंधित रही 13 शिकायतें जबकि दो शिकायत रही पुलिस विभाग से संबंधित, लेकिन मौके पर किसी भी शिकायत का नहीं हो पाया निस्तारण, आश्वासनों की घुट्टी पीकर वापस लौटे फरियादी
आलापुर सर्किल के ही जहांगीरगंज थाने में थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार राज कपूर की मौजूदगी में आये 11 शिकायती प्रार्थना पत्र जिसमें पुलिस से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र का ही मौके पर हो पाया निस्तारण, शेष शिकायतों को निश्चित समयावधि के भीतर निस्तारित करने का मतहतो को दिया गया निर्देश
आलापुर सर्किल के ही राजेसुल्तानपुर थाने में आयोजित थाना दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष विजय तिवारी की मौजूदगी में कुल 23 फरियादियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से सुनाई अपनी अपनी व्यथा, 23 में से 20 मामले रहे राजस्व विभाग से सम्बंधित और 3 मामले रहे पुलिस विभाग से संबंधित, पुलिस विभाग से संबंधित तीनों मामलों का मौके पर ही निस्तारण किये जाने का किया गया दावा, शेष मामलों को निश्चित समयावधि (अगले थाना दिवस के पूर्व ही) में निस्तारित करने का दिया गया मातहतों को निर्देश
अब सवाल उठता है की निस्तारण की ऐसी कच्छप गति से कैसे हो पाएगा निश्चित समय अवधि के भीतर सभी प्रार्थना पत्रों में उल्लेखित समस्याओं का निस्तारण, थाना दिवस हो या फिर संपूर्ण समाधान दिवस फरियादियों की लगी रहती है गुणवत्ता परक निस्तारण नहीं हो पाने के कारण लंबी-लंबी कतार, बार-बार एक ही मामले को लेकर शिकायत करने को विवश होते हैं फरियादी