Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

थाना समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत

सभी थानों पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

थाना समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत

सभी थानों पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

अंबेडकरनगर
जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्गत शासनादेश के क्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए थाना समाधान दिवस का आयोजन सभी थानों में किया गया। थाना/कोतवाली जलालपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह उपास्थित होकर जनता की समस्याओं को सुना।थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 19 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 17 शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी जलालपुर,क्षेत्राधिकारी जलालपुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जलालपुर, कानूनगो /लेखपाल तथा थाना के अन्य लोग उपस्थित रहे। इसके उपरांत थाना मालीपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह उपास्थित होकर जनता की समस्याओं को सुना।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 9 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इन सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!