बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए घर-घर जाएंगे शिक्षक
आलापुर (अंबेडकरनगर)। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से तहसील क्षेत्र के सभी 310 परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए 28 जून से विशेष अभियान चलाया जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक घर-घर दस्तक देते हुए एक-एक बच्चे का ब्योरा जुटाएंगे।
परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए कवायद तेज हो गई है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 28 जून से विद्यालय खुल जाएंगे। ऐसे में प्रधानाध्यापक व शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में रैली निकालकर अभिभावकों को बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराने के लिए प्रेरित करेंगे। अध्यापकों द्वारा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर नियमित रूप से अपडेट करते हुए सूचनाएं पोस्ट की जाएंगी। इससे पहले शिक्षकों को 25 से 27 जून तक विद्यालय खोलकर साफ-सफाई कराकर छात्र-छात्राओं के अनुकूल वातावरण बनाने का निर्देश शासन की तरफ से जारी किया गया है।
28 को विद्यालय खुलने पर चाइल्ड फ्रेंडली वातावरण सृजित कर विद्यार्थियों का स्वागत रोली और टीका लगाकर किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज संतोष कुमार पांडेय व रामनगर शैलजा मिश्रा ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद शिक्षक घर-घर दस्तक देंगे। अभिभावकों को जागरूक करने के साथ बच्चों का ब्यौरा भी इकट्ठा किया जाएगा।