जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
मो.9993454360
धार।”स्कूल चले हम अभियान” के अंतर्गत जिले के अधिकारियों द्वारा आज शासकीय विद्यालयों में जाकर “भविष्य की भेंट” कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद प्रसंग / शैक्षणिक संवाद / व्यक्तिगत सफलता की कहानी, आदि के माध्यम से शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में सहयोग किया।