सीकर. नगर परिषद सीकर द्वारा नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, वी वॉइस् की टीम तथा आमजन के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बस डिपो परिसर के अंदर व बाहर श्रमदान कर सफाई की गई। कार्यक्रम में सभी ने सीकर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली तथा आमजन से भी सीकर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सहायक अभियंता नागरमल, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र गोदारा, कनिष्ठ अभियंता निधि चौधरी, अभियंता साहिल अली, लक्ष्मण सिंह, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
2,504 Less than a minute