घट्टिया/दिपांंशु जैन. देशभर में जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास से ईद- उल- अजहा का पर्व बड़ी शांति और सौहार्द के साथ मनाया। वहीं तहसील मुख्यालय घट्टिया के साथ ही अंचल के ग्राम बिछड़ौद, कुमार्डी, सुलिया, भीमपुरा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के मुस्लिम समुदाय के समाजजनों ने भी ईद- उल- अजहा का पर्व बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाते हुए परिवार के साथ- साथ देश, प्रदेश में खुशहाली को लेकर अमन- चैन की दूआ मांगी। पर्व के अंतर्गत अंचल के स्थानीय ईदगाह स्थलों पर बच्चों, बुजुर्गों और नौजवानों ने सुबह 8 बजे से ईद की नमाज अदा की। इसके साथ ही समाज के अन्य लोगों ने अपने- अपने घरों में रहकर भी सुबह 5:30 बजे करीब फजर की नमाज अदा कर परिवार के साथ प्रदेश में खुशहाली की दुआ मांगी। घट्टिया में मौलाना हाफिज अब्दुल फरहान और बिछड़ौद में मौलाना मुफ्ति हाशिम मझाहिरी ने समाजजनों को ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करवाई। तत्पश्चात बाद में बच्चों, बुजुर्गों और नोजवानों ने एक- दूसरे को गले लगाकर ईद पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
2,502 1 minute read