उज्जैन/ सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब क्षिप्रा नदी के तट पर गुरुनानक घाट पर भीलवाड़ा राजस्थान से अपने माता- पिता के साथ आई बालिका नाम भावना उम्र 14 वर्ष स्नान के दौरान नदी में डूबने लगी। बालिका को डूबता देख घाट पर डियूटीरत एसडीईआरएफ जवान जितेंद्र चंदेल ने वर्दी में ही पानी में छलांग लगा दी, और बालिका को सकुशल नदी से बाहर निकाल कर माता- पिता के सुपुर्द किया।
जिला सैनानी संतोष कुमार जाट द्वारा बताया कि पिछले दो दिवस से शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के दौरान भी माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन आगमन एवं शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के शुभारंभ, समापन और गंगादशमी के अवसर पर नीलगंगा में स्थित पांच दशनाम जूना अखाड़ा घाट पर नीलगंगा सरोवर में स्नान कर मा गंगा के पूजन- अर्चन के अवसर पर भी एसडीईआरएफ/होमगार्ड विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नीलगंगा सरोवर और रामघाट पर मोटर बोट से पेट्रोलिंग कर प्रशिक्षित तैराक जवानों द्वारा सतर्कता से ड्यूटी संपादित कर गंगादशमी स्नान पर्व को सुरक्षित बनाया गया।
जवानों के द्वारा लगातार किए जा रहे साहसिक कार्यों के लिए होमगार्ड/एसडीईआरएफ के डायरेक्टर जनरल द्वारा उन्हे पुरूस्कृत भी किया जाएगा।
2,502 1 minute read