



श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर
छपारा नगर में चंद्रवंशी समाज द्वारा बड़े धूमधाम के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसके स्वागत में केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह शामिल हुए एवं छपारा नगर परिषद एवं नगर के समाज सेवक नागरिकों द्वारा भी पुष्पों से स्वागत अभिनंदन किया गया।
आप भी सिवनी जिले के आस पास की न्यूज हमे जीमेल के माध्यम से भेज सकते है एवं विज्ञापन के लिए भी संपर्क कर सकते है – aayush2040namdev@gmail.com