
लखीमपुर खीरी
थाना हैदराबाद क्षेत्र के बड़ी नहर पर टूटी पड़ी 11 हजार लाइन की चपेट में आया परिवार 3 लोगों की मौत….
बाइक से जा रहा परिवार तार की चपेट में आया बाइक में लगी आग,बाइक सवार एक महिला एक बच्चे समेत तीन लोगों की झुलस कर मौत
पीलीभीत जिले के रहने वाले थे मृतक
दर्दनाक हादसे में बाइक सवार बबलू (17) पुत्र अमरीश, मंजू (40) पुत्री अमरीश, अनमोल (4) पुत्र सोनेलाल की मौत हो गई। जबकि बिंदिया (55) पत्नी अमरीश और खुशी (6) पुत्री सोनेलाल झुलस गई। ये नीमगांव से शादी का निमंत्रण देकर अपने घर वापस बहादुरपुर, थाना सेहरामई, जिला पीलीभीत के लिए लौट रहे थे।
पीलीभीत जिले के रहने वाले थे मृतक
दर्दनाक हादसे में बाइक सवार बबलू (17) पुत्र अमरीश, मंजू (40) पुत्री अमरीश, अनमोल (4) पुत्र सोनेलाल की मौत हो गई। जबकि बिंदिया (55) पत्नी अमरीश और खुशी (6) पुत्री सोनेलाल झुलस गई। ये नीमगांव से शादी का निमंत्रण देकर अपने घर वापस बहादुरपुर, थाना सेहरामई, जिला पीलीभीत के लिए लौट रहे थे।