Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से होने वाले इलाज में फ्राड कर लोगों से अवैध वसूली करने वाले गैंग का पर्दाफाश

अभियुक्तगण के पास से कुल रूपया नकद 2 लाख 10 हजार माल मुकदमाती, अपराध में प्रयुक्त तीन अदद लैपटाप भिन्न भिन्न कम्पनियों के (डेटा सहित) व 21 अदद कूटरचित सरकारी, गैरसरकारी मुहरें, 6 अदद कूटरचित दस्तावेज कूटरचित हस्ताक्षर मूल मुहर लगे हुए, एक अदद डायरी स्काई ब्लू कलर की (SBI लिखी हुई) जिसमें जनपद कुशीनगर के 17 भिन्न- भिन्न हास्पिटलों के स्वास्थ्य योजना से सम्बन्धित आईडी/पासवर्ड, अपराध में प्रयुक्त 7 अदद मोबाईल फोन ( डेटा सहित भिन्न- भिन्न कम्पनियो के), 14 अदद ATM कार्ड भिन्न-भिन्न बैंको के, 21 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनियो के फर्जी सिम, 17 अदद बंधक आरोग्य कार्ड भिन्न-भिन्न लाभार्थियों के, एक बण्डल फर्जीवाड़ा में प्रयुक्त दस्तावेज, अपराध में प्रयुक्त एक अदद पीसी मय सीपीयू, मानिटर, की बोर्ड माउस व अपराध में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन वैगनार बरंग सफेद रजि0नं0- UP 57 AX 6001

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक  रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर  अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में साईबर अपराध की घटना का सफल अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक  मनोज कुमार पंत साईबर थाना कुशीनगर व नि0अ0 कोतवाली

पडरौना अरविन्द यादव मय टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा भिन्न-भिन्न जगहों से मु0अ0सं0 116/24 धारा 406, 420, 506, 467, 468, 471,120 बी , भादवि व 66C, 66D IT ACT थाना कोतवाली पडरौना व मु0अ0सं0 92/2024 धारा 292 भादवि 66डी आईटी एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर का सफल अनावरण करते हुए 4 नफर शातिर साईबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता

प्राप्त की गयी है तथा उनके कब्जे से 2 लाख 10 हजार रुपये नगद माल मुकदमाती, अपराध में प्रयुक्त तीन अदद लैपटाप भिन्न भिन्न कम्पनियों के (डेटा सहित), 21 अदद कूटरचित सरकारी, गैरसरकारी मुहरें, 6 अदद कूटरचित दस्तावेज मय कूटरचित हस्ताक्षर मूल मुहर लगे, एक अदद डायरी स्काई ब्लू कलर की (SBI लिखी हुई) जिसमें जनपद कुशीनगर के 17 भिन्न- भिन्न हास्पिटलो के स्वास्थ्य

योजना से सम्बन्धित आईडी/ पासवर्ड, अपराध में प्रयुक्त 7 अदद मोबाईल फोन (डेटा सहित भिन्न- भिन्न कम्पनियो के), 14 अदद ATM कार्ड भिन्न-भिन्न बैंको के, 21 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनियो के फर्जी सिम, 17 अदद बंधक आरोग्य कार्ड भिन्न-भिन्न लाभार्थियों के, एक बण्डल फर्जीवाड़ा में प्रयुक्त दस्तावेज, अपराध में प्रयुक्त एक अदद पीसी मय सीपीयू, मानिटर, की बोर्ड माउस व अपराध में प्रयुक्त एक

चार पहिया वाहन वैगनार बरंग सफेद रजि0नं0- UP 57 AX 6001 की बरामदगी की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त गिरोह में फर्जीवाड़ा कर सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं द्वारा इलाज हेतु आवंटित हास्पिटलों में साईबर अपराध में संलिप्त होकर अवैध वसूली करने वाले मुख्य आरोपी अभियुक्त अनीस पुत्र स्व0 नासीर व डाक्टर दीपक कुशवाहा पुत्र महेन्द्र कुशवाहा है।

*पंजीकृत/अनावरित अभियोग-*
1-मु0अ0सं0 116/24 धारा 406,420,506,467, 468, 471,120 बी , भादवि व 66 C , 66D IT ACT थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 92/2024 धारा 292 भादवि 66 डी आईटी एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0सं0 97/2006 धारा 419,420 भादवि थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज ( बनाम अभि0अनीस उपरोक्त)

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-अनीश अहमद पुत्र स्व0 नसीर अहमद निवासी प्रितमनगर ईडब्लूएस कालोनी EWS 1/11 ,1/62 विवेकानन्द मार्ग थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज उ0प्र0 हा0मु0 बैलिस्टर शर्मा पशु अस्पताल के सामने देवरिया रोड कसया थाना कसया जनपद कुशीनगर
2-डा0 दीपक कुशवाहा पुत्र महेन्द्र वर्मा निवासी सबया कसया थाना कसया जनपद कुशीनगर
3- अखिलेश शर्मा पुत्र  गोरखनाथ शर्मा निवासी पिपरा उर्फ तितिला सुकरौली थाना हाटा जनपद कुशीनगर
4-मंदीप कुमार गौड पुत्र गोबर्धन प्रसाद गौड निवासी भिस्वा सरकारी थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर

*अपराध का तरीका-*
उक्त गैंग साईबर अपराध में लिप्त होकर वर्तमान में प्रयागराज के धूमनगंज का रहने वाले अनीस पुत्र स्व0 नासीर जो कि अस्थायी रूप से कसया में किराये पर रहता है व डा0 दीपक कुशवाहा पुत्र महेन्द्र कुशवाहा निवासी कसिया जनपद कुशीनगर व अखिलेश शर्मा पुत्र श्री गोरखनाथ शर्मा निवासी टिटला सुकरौली थाना हाटा जपनद कुशीनगर तथा मंदीप कुमार गौड पुत्र गोबर्धन प्रसाद गौड निवासी भिस्वा

सरकारी थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर ने मिलकर एक गैग बनाया है जिसमें डा0 दीपक कुशवाहा द्वारा जनपद कुशीनगर के हास्पिटलो में स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के इलाज के सम्बन्ध में देखरेख करता है तथा डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर (DPC) कुशीनगर के पद पर संविदा पर नियुक्त है तथा अखिलेश शर्मा उक्त योजना में डिस्ट्रिक्ट ऑडिटर के पद पर संविदा पर नियुक्त है तथा

इनका साथी मंदीप गौड़ उपरोक्त का कम्प्यूटर आपरेटर है जो अनीस व डा0 दीपक कुशवाहा व अखिलेश शर्मा के कहने पर भिन्न-भिन्न अस्पतालों में जाकर लाभार्थियों के स्वास्थ्य योजना में उनके इलाज से सम्बन्धित दस्तावेजों को TMS पोर्टल पर फीडिंग का काम करता है शामिल है तथा यह गैंग स्वास्थ्य योजना से जुड़े हास्पिटलों में भर्ती मरीजो के भर्ती व डिस्चार्ज सम्बन्धित मरीजों को TMS पोर्टल पर

अपलोड करने का कार्य कम्प्यूटर आपरेटर मंदीप गौड़ द्वारा सम्पादित किया जाता है। उपरोक्त गैंग एक संगठिग गैग के रूप में कार्य करता है तथा स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत जुड़े जनपद कुशीनगर के लगभग 33 हास्पिटलों के TMS पोर्टल के आईडी व पासवर्ड के माध्यम से कार्य करते हुए फर्जी तरीके से मरीजों को मिलने वाली सहायता धनराशि का कुछ प्रतिशत कमीशन के तौर पर अवैध रूप से

प्राप्त करते है। कमीशन न मिलने पर शुरूआती दौर में प्रताणित करने हेतु लखनउ के क्लस्टर हेड सुहासीश मैंटी ( हेरिटेज एजेन्सी) से मिलकर TMS पोर्टल पर अपलोड की गयी फाईलो पर आपत्ति लगवाते है तथा हास्पिटल के TMS पोर्टल के आईडी को बंद कराने का भय दिखाते है। डा0 दीपक कुशवाहा द्वारा स्वास्थ्य योजना से सम्बन्धित सभी दस्तावेज अनाधिकृत व्यक्ति अनीस अहमद को उपलब्ध

कराया जाता है तथा अनीस द्वारा कमीशन के रूप में प्राप्त अवैध धनराशि को डा0 दीपक कुशवाहा, अखिलेश शर्मा, सुहासीश मैंटी तथा मंदीप गौड को दिया जाता है। यदि किसी हास्पिटल का मालिक इनको दलाली/कमीशन देने से इन्कार कर देता है तो उक्त संगठित गैंग

द्वारा आपस में मिलकर लाभार्थियो/मरीजो के डिस्चार्ज/क्वैरी पर अश्लील नग्न फोटो अपलोड कर दिया जाता है जिससे स्वास्थ्य योजना भारत सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से आईडी को निलंबित कर दिया जाता है तथा स्वास्थ्य योजना द्वारा हास्पिटल के वित्तीय लेनदेन पर भी रोक लगा दी जाती है ।

*बरामदगी का विवरणः—* (कुल बरामदगी की कीमत लगभग 13 लाख रूपये)
1-पीडित डाक्टरो से वसूला गया दो लाख दस हजार नकद माल मुकदमाती ,
2-अपराध में प्रयुक्त तीन अदद लैपटाप (सम्पूर्ण डेटा सहित)
3-अपराध में प्रयुक्त एक अदद डेक्सटाप मय कीबोर्ड
4-अपराध में प्रयुक्त एक अदद सीपीयू मय माउस
5-अपराध में प्रयुक्त 07 अदद मोबाईल फोन आपराधिक डेटा सहित जिसमें सरकारी गोपनीय हैक किया हुआ डेटा।
6-एक अदद डायरी जिसमें जनपद के हास्पिटलो के स्वास्थ्य योजनाओं से सम्बन्धित मेल आईडी व पासवर्ड लगभग 17 ।
7-अपराध में प्रयुक्त 17 फर्जी कुटरचित जन आरोग्य कार्ड।
8-अपराध में प्रयुक्त कुल 28 अदद फर्जी सिमकार्ड
9-अपराध में प्रयुक्त 14 अदद ATM कार्ड भिन्न भिन्न व्यक्तियों के
10-अपराध में प्रयुक्त कूटरचित सरकारी दस्तावेज 6 अदद
11-अपराध में प्रयुक्त 21 अदद कूटरचित सरकारी व गैर सरकारी मूहरें।
12-अपराध में प्रयुक्त एक अदद फर्जी कागजात का बण्डल (भिन्न भिन्न सरकारी योजनाओं व अस्पतालो के लेटर )
13-अपराध में प्रयुक्त एक अदद चार पहिया वाहन (बैगनार ) जिसमें उत्तर प्रदेश सासन की नेम प्लेट लगी हुई ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1-नि0  मनोज कुमार पन्त साईबर थाना जनपद कुशीनगर
2-प्र0नि0 शुशील शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
3-नि0अ0 अरविन्द कुमार यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0प्रकाश राय साईबर थाना जनपद कुशीनगर
5-उ0नि0 आकाश गिरी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
6-उ0नि0 सचिन दिवाकर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
7-हे0का0 विजय चौधरी साईबर थाना जनपद कुशीनगर
8-का0 प्रमोद यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
9-का0 आरिफ खान थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
10-का0 आशुतोष यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
11-का0 अखिलेश गुप्ता साईबर थाना जनपद कुशीनगर
12-का0 प्रशान्त कुमार मिश्रा साईबर थाना जनपद कुशीनगर

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!