कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संरक्षक अनिल शर्मा का स्वागत करते अध्यक्ष व संरक्षक।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन पंजिकृत की बैठक में संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यहां वार्ता के दौरान कई प्रस्तावों पर एक स्वर में सहमति जताई गई। इसी के साथ पत्रकार अनिल शर्मा को संरक्षक बनाया गया।
बैठक में बोलते महासचिव ओमकार सिंह विश्नोई।
कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन पंजिकृत के अध्यक्ष आचार्य भावेश शर्मा की अध्यक्षता में एसोसिएशन के कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संरक्षक संजय यादव, अध्यक्ष आचार्य भावेश शर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में कहा गया कि संगठन का विस्तार किया जाए, ताकि भविष्य में संगठन को इसका लाभ पहुंच सके। बैठक के दौरान मतभेदों को
भुलाकर एक जुट होकर कार्य करने पर जोर दिया गया संगठन मंत्री शाकिर सैफी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य सामाजिक कार्य और पत्रकारों के हितों की रक्षा करने का है। इससे कोई भी पदाधिकारी या सदस्य न भटके। इस अवसर पर पत्रकार अनिल शर्मा को फिर से संगठन में शामिल करते हुए संरक्षक बनाया गया। बैठक का संचालन महासचिव ओमकार सिंह विश्नोई ने किया।
इस दौरान वरिष्ठ संरक्षक सुशील कुमार, संरक्षक संजय यादव, संरक्षक अनिल शर्मा, अध्यक्ष आचार्य भावेश शर्मा, व्यवस्था प्रमुख नवदीप शर्मा, महासचिव ओमकार सिंह विश्नोई, उपाध्यक्ष देवेंद्र विश्नोई, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, संगठन मंत्री शाकिर सैफी, कार्यकारिणी सदस्य सत्यम वर्मा, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।
बैठक में मौजूद पदाधिकारी व सदस्य।
10 अगस्त को स्थापना दिवस मनाने का लिया निर्णय
कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन पंजिकृत की बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने आगामी 10 अगस्त 2024 को संगठन का पहला स्थाना मनाने को लेकर भी चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताते हुए स्थापना दिवस का कार्यक्रम भव्य मनाने का निर्णय
लिया। इसी के साथ बैठक में 25 जून को नगर के मुख्य बाजार स्थित बड़ा शिव मंदिर पर शरबत का स्टॉल लगाकर लोगों की जल सेवा करने पर भी सहमति बनी। संरक्षक अनिल शर्मा के प्रस्ताव पर कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में सहायता करने को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। संगठन में अन्य पत्रकारों को भी शामिल कर इसका बड़े स्तर पर विचार करने पर भी जोर दिया गया।
बड़े धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया हलषष्ठी का त्यौहार
49 minutes ago
मंडीदीप में स्वतंत्रता दिवस पर 1500 बच्चों ने निकाली प्रभात:नपा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंडीदीप
49 minutes ago
iLEAD Kolkata,Pre Independence Celebration,Screening Of ” 1971;India’a Finest Hour” with 400 Students
2 hours ago
“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता एवं तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन
3 hours ago
शारदा विद्या मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
4 hours ago
हिमालयन पैकेजिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीज में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
4 hours ago
जन्माष्टमी पर रायसेन के 700 साल पुराने मंदिर पहुंचे सीएम:महलपुर पाठा के श्री राधाकृष्ण मंदिर में की पूजा; हलधर महोत्सव में हुए शामिल रायसेन
4 hours ago
जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने पुलिस परेड मैदान डिंडोरी में आयोजित मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण आन बान शान से लहराया तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजन डिंडोरी 15 अगस्त 2025
4 hours ago
कलेक्टर नेहा मारव्या ने कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण डिंडोरी 15 अगस्त 2025
4 hours ago
जखौली टोल प्लाज़ा पर आज़ादी का जश्न, देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल