Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से होने वाले इलाज में फ्राड कर लोगों से अवैध वसूली करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु पीड़ितों के द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25,000/- रु0 नगद पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

आज दिनांक 12.06.2024 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से होने वाले इलाज में फ्राड कर लोगों से अवैध वसूली करने वाले गैंग का पर्दाफाश, अभियुक्तगण के पास से कुल रूपया नकद 2 लाख 10 हजार माल मुकदमाती, अपराध में प्रयुक्त तीन अदद लैपटाप भिन्न भिन्न कम्पनियों के (डेटा सहित) व 21 अदद कूटरचित सरकारी, गैरसरकारी मुहरें, 6 अदद कूटरचित

दस्तावेज कूटरचित हस्ताक्षर मूल मुहर लगे हुए, एक अदद डायरी स्काई ब्लू कलर की (SBI लिखी हुई) जिसमें जनपद कुशीनगर के 17 भिन्न- भिन्न हास्पिटलों के स्वास्थ्य योजना से सम्बन्धित आईडी/पासवर्ड, अपराध में प्रयुक्त 7 अदद मोबाईल फोन ( डेटा सहित भिन्न- भिन्न कम्पनियो के), 14 अदद ATM कार्ड भिन्न-भिन्न बैंको के, 21 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनियो के फर्जी सिम, 17 अदद बंधक आरोग्य

कार्ड भिन्न-भिन्न लाभार्थियों के, एक बण्डल फर्जीवाड़ा में प्रयुक्त दस्तावेज, अपराध में प्रयुक्त एक अदद पीसी मय सीपीयू, मानिटर, की बोर्ड माउस व अपराध में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन वैगनार बरंग सफेद रजि0नं0- UP 57 AX 6001 बरामद करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण बहुत ही अल्प समय में किया गया।

इसी क्रम में पीडितों द्वारा पुलिस कार्यालय में  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल को पुलिस के इस सराहनीय कार्य हेतु पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा 25,000/- रु0 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!