Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंभिंडमध्यप्रदेश

लहार थाना पुलिस की कार्यवाही,मंदिरों व मस्जिदों से उतरवाए लाउड स्पीकर*

लहार थाना पुलिस की कार्यवाही,मंदिरों व मस्जिदों से उतरवाए लाउड स्पीकर*

*🔘लहार थाना पुलिस की कार्यवाही,मंदिरों व मस्जिदों से उतरवाए लाउड स्पीकर*

👇

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव पाठक, तथा एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी जी के निर्देशन पर लहार पुलिस कस्बा भ्रमण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार लहार कस्वा में दो मस्जिद और चार मंदिरो से एक दर्जन लाउड स्पीकर उतरवाए गए,इसके अलावा लहार पुलिस द्वारा अंडे के ठेलो व मास की दुकानों को चेक किया गया,अधिकांश दुकानें व ठेले ग्रीन नेट से लगाए हुए मिले शेष को ढकवाया गया,धार्मिक स्थलों के पास मिले ठेलो को हटवाया गया,शराब दुकानों के आस पास शराब पीने वालों की धरपकड़ की गई,भाटनताल,बाईपास,स्टैंड,तहसील परिसर,मंडी परिसर में घूम कर शराब खोरी करने वालो को सख्त लहजे में समझाइश दी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!