
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा✍️
पूर्व छात्र राज विश्वकर्मा के पारा कमांडो के पद पर नियुक्त होने पर विद्यालय ने किया गर्मजोशी से स्वागत
खण्डवा//लक्ष्य निर्धारित हो तो बड़ी से बड़ी समस्या को पार कर मंजिल को प्राप्त करना आसान हो जाता है ऐसा ही लक्ष्य जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित लोहारी गांव में गरीब परिवार में जन्मे राज विश्वकर्मा ने अग्निवीर के तहत पारा कमांडो के पद पर नियुक्त होकर प्राप्त किया है।प्रारंभ से ही देश के लिये कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर देश की सुरक्षा के लिये आगे आये राज विश्वकर्मा की नियुक्ति मणिपुर में हुई है।मिलिट्री कमांडो राज जब अपने गांव आये तो उनका ग्रामवासियों ने गर्म जोशी के साथ अभिनंदन किया यही नही राज विश्वकर्मा ने जहां अपनी शिक्षा दीक्षा पूर्ण की उस संस्था शासकीय हाईस्कूल बमनगांव आखई पहुँचे तो राज का स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर संस्था प्राचार्य रवि माहेश्वरी ने अपने उदबोधन में राज के द्वारा किये गये लक्ष्य निर्धारण एवं देश सेवा के जज्बे को सराहा और कहा कि राज द्वारा संस्था के ध्येय वाक्य”शिक्षार्थ आइये, सेवार्थ जाइये”के वाक्य को चरितार्थ किया है।इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने राज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही राज ने उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए अनुभव साझा किये।कार्यक्रम के समापन पर शाला शिक्षक तिलोकचंद पटेल ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।