
टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों को चिलचिलाती गर्मी में मीठा शरबत ओआरएस एवं शीतल जल का वितरण
गाजनगढ़ टोल पर दैनिक आधार पर आम जन को मिलेगा शीतल जल,
पाली : मई की उमस भरी नौतपा की चिलचिलाती गर्मी में दोपहर को जब दूर-दूर तक पानी नहीं मिलता तब शीतल जल मिल जाए तो मन भी तृप्त हो जाता है। जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट मैनेजर पी मुथू कुमार के निर्देशानुसार शीतल जल वितरण कार्यक्रम मे सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने बताया कि हाईवे पर कार्य कर रहे श्रमिकों, टोल कर्मचारियो के साथ टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों,राहगीरो को भी शीतल जल, शर्बत, छाज का वितरण किया जा रहा है। जिससे दूर से आने वाले चालकों को गर्मी से राहत प्रदान हो सके। ये सेवाएं निरंतर रूप से ग्रीष्म ऋतु में चलती रहेगी हम डेली छोटे छोटे दिनचर्या की कामों में जल का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं।साथ ही कहा की जल बचाने को मानना होगा सबसे बड़ा राष्ट्रीय धर्म
इस मौके पर नुसरत ख़ान ऋतिक , मोहित, कालू,सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे
दिनांक 28/05/2024