ताज़ा ख़बरें

*लियो व लायन्स क्लब खण्डवा ने गौरव दिवस पर खिलाई निःशुल्क पानीपुरी*

*लियो व लायन्स ने लगाई में किशोर प्रेमी सन्देश की सेल्फी व बेनर*

*लियो व लायन्स क्लब खण्डवा ने गौरव दिवस पर खिलाई निःशुल्क पानीपुरी*
*लियो व लायन्स ने लगाई में किशोर प्रेमी सन्देश की सेल्फी व बेनर*
खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा व लियो क्लब खण्डवा द्वारा किशोर दा के जन्मदिन पर आयोजित खण्डवा गौरव दिवस 2-3-व 4 अगस्त को आयोजित कार्यक्रमो में सम्मिलित हुए। नारायण बाहेती सुनील जैन ने बताया की कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सामाजिक संस्थाओं द्वारा नगरपालिका निगम के पास फ़ूड झोन लगाने का निर्णय लिया गया।लायन्स अध्यक्ष आशा उपाध्याय, आसन्नपूर्व अध्यक्ष अणिमा उबेजा,सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष पवन लाड़,रीजन चेयरपर्सन राजीव मालवीय, कार्यक्रम संयोजक घनश्याम वाधवा व दीपक बाहेती, लायन्स इमेज बिल्डिंग के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नारायण बाहेती लियो क्लब खण्डवा के अध्यक्ष सुमित परिहार, आसन्नपूर्व अध्यक्ष अर्पित बाहेती, सचिव अभिषु शर्मा, कोषाध्यक्ष केतन वर्मा के नेतृत्व में फ़ूड जोन में निःशुल्क पानी पताशे के स्टॉल व निःशुल्क आर ओ वाटर का स्टॉल लगाकर लायन व लियो साथियों ने सैकड़ो व्यक्तियों को अपने हाथों पानी पताशे खिलाये । विधायक कंचन तनवे, नगरनिगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ,नगरपालिका निगम आयुक्त प्रियंका राजावत, नगरपालिका निगम के एम आई सी मेम्बरजन सुनील जैन व प्रतिनिधियों ने पानी पताशे का आनंद लिया साथ ही लायन्स के सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रणवीरसिंह चावला ने कहा कि लायन्स क्लब खण्डवा व लियो क्लब खण्डवा की इन गतिविधियों ने लायन्स इमेज बिल्डिंग का कार्य किया है। लायन्स व लियो क्लब द्वारा “मैं किशोर प्रेमी” सन्देश युक्त सेल्फियां बनाई गई। पवन लाड़ व अभिषु शर्मा ने सभी का आभार माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!