
रामायण पाठ और संकीर्तन से गूंजा जरवल

बहराइच । जरवल कस्बा के बाबा खाकी मन्दिर में सावन के आखिरी सोमवार को बाबा खाकी दास मंदिर छत्रसाल नगर (जरवल कस्बा ) में हिंदू जन कल्याण सेवा समिति ( हिन्दू सेना ) के द्वारा भव्य रामायण पाठ वा भजन कीर्तन बाहर से आए कलाकारों द्वारा सकुशल संपन्न हुआ और अध्यात्म से ओत-प्रोत इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत बंदना, शिव स्तुति व रामायण पाठ से हुई, जिसमें भक्तों ने हनुमानजी के जयघोष के साथ श्रद्धा पूर्वक शिव विवाह कथा का श्रवण किया।
इसके साथ ही राम नाम संकीर्तन की मधुर ध्वनि से पूरा मन्दिर गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने “राम-राम” के नाम का जाप करते हुए भक्ति रस में डूबकर भगवान श्रीराम का गुणगान किया। यह संकीर्तन पूरे रातभर चलता रहा, जिसमें स्थानीय भक्तों के अलावा दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया। जिसमें संतोष श्रीवास्तव दीपक कसौधन ,*स्वामी नाथ कसौंधन , निखिल कसौंधन , ओम प्रकाश जायसवाल, प्रवेश कसौंधन, उमेश कसौंधन , अमन कसौधन (गोपाल ), सूरज चौहान, पंकज कसौंधन , अमन गुप्ता ,हनुमान , उमंग , मनीष , कृष्णा,बृजेश ,अनूप* मोनू, आदि सैकड़ों भक्त मौजूद थे