
*आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर हुई समीक्षा*
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में नगर निगम सभागृह में समीक्षा बैठक सम्पन्न
खण्डवा//
मंगलवार को नगर निगम सभागृह में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में नगर निगम की नियमित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई जिसमें स्वच्छता, आवास योजनाएं, भवन निर्माण अनुज्ञा, जर्जर भवन, वर्षा जल संचयन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
*लेगेसी वेस्ट के निपटान पर विशेष जोर*
आयुक्त ने निर्देश दिए कि लेगेसी वेस्ट (पूर्व से एकत्रित कचरा) का समयबद्ध प्रोसेसिंग सुनिश्चित की जाए। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम शीघ्र उठाने के निर्देश दिए गए ताकि स्वच्छता रैंकिंग एवं पर्यावरणीय दृष्टिकोण से नगर को लाभ हो।
*पीएम आवास योजना 1.0 के अंतर्गत अपात्र हितग्राहियों पर होगी सख्त कार्यवाही*
बैठक में पीएम आवास योजना (PMAY) 1.0 की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपात्र हितग्राहियों पर प्रतिदिन कम से कम 3 से 4 कुर्की की कार्यवाही की जाए। इस कार्य के लिए निगम द्वारा 29 अधिकारियों की टीम गठित की गई है जो कल से कार्य प्रारंभ करेगी।
*जियोटैगिंग का कार्य एक दिन में पूर्ण हो, हितग्राहियों से अपील*
श्रीमती राजावत ने जियोटैगिंग कार्य को प्राथमिकता से एक दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों के मकान निर्माण अधूरे हैं, वे एक सप्ताह के भीतर निर्माण पूर्ण कराकर जियोटैगिंग कराएं ताकि शेष किश्त की राशि उनके खातों में अंतरित की जा सके।
*रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य अगस्त माह तक हो पूर्ण*
सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए गए कि निगम अंतर्गत समस्त कर्मचारियों के आवासों पर वर्षा जल संचयन (Rainwater Harvesting) की व्यवस्था अगस्त माह तक पूर्ण की जाए।
*जर्जर भवनों की स्थिति पर हुई समीक्षा, प्रमाण पत्र अनिवार्य*
आयुक्त ने जर्जर भवनों की स्थिति पर चर्चा करते हुए सभी उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि वे यह प्रमाणित करें कि उनके वार्ड में कोई जर्जर भवन शेष नहीं है। प्रत्येक उपयंत्री से लिखित प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा।
*रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बिना नहीं मिलेगी बिल्डिंग परमिशन*
भविष्य में बिना वर्षा जल संचयन की व्यवस्था के किसी भी भवन को निर्माण अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, कंसल्टेंट से पौधों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
*सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश*
आयुक्त ने बताया कि इस माह शासकीय अवकाश अधिक होने के कारण कार्य दिवस कम हैं, अतः उपलब्ध दिनों में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से संतोषजनक ढंग से निराकृत कर बंद कराया जाए।
*बैठक में उपस्थित अधिकारीगण*
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के साथ कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्रीमती वर्षा घिड़ौदे, विधि अधिकारी श्री राकेश ललित, प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, प्रभारी स्थापना अधिकारी श्री सपन जैन, अग्निशमन अधिकारी श्री कार्तिक जैन, जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, उपयंत्रीगण – श्री संजय शुक्ला, श्री भूपेन्द्र बिसेन, श्री राजेश गुप्ता, श्री राकेश कलाम, श्री सर्वेश मिश्रा, श्री मनीष झीले, श्री भरत सुरजाये, श्री आदर्श शर्मा, झोन प्रभारी – श्री मनीष पंजाबी, श्री भवन श्रीमाली, श्री जाकिर अहमद, श्री सखाराम भट्ट, श्री धीरज दवे सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
*नगर निगम खंडवा द्वारा नागरिकों से अपील*
निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपने निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराकर जियोटैगिंग कराएं तथा वर्षा जल संचयन जैसे सतत विकास लक्ष्यों को अपनाएं। नगर की स्वच्छता और सुंदरता में भागीदारी करें।