ताज़ा ख़बरें

इस वर्ष का किशोर गौरव सम्मान प्रसिद्ध गायक जॉली मुखर्जी को प्रदान किया गया उन्होंने गीतों से समां बांधा।

खास खबर

.इस वर्ष का किशोर गौरव सम्मान प्रसिद्ध गायक जॉली मुखर्जी को प्रदान किया गया उन्होंने गीतों से समां बांधा।

किशोर सम्मान एवं किशोर नाइट का शानदार आयोजन संपन्न।

मुखर्जी के साथ ही मुंबई से आये कलाकारों ने किशोर दा के शानदार गीतों की प्रस्तुति दी।

किशोर दा की यह नगरी हम कलाकारों के लिए तीर्थ से कम नहीं, जाली मुखर्जी

खंडवा।। देश के महान गायक कलाकार किशोर दा के जन्मोत्सव को खंडवा में गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। तीन दिनों तक खंडवा में गौरव दिवस के उपलक्ष में मैराथन दोड किशोर यात्रा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चे बड़ों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच एवं नगर निगम प्रशासन के सहयोग से 4 अगस्त को प्रातः समाधि स्थल पर सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ जिसमें देशभर के किशोर प्रेमियों ने दादा को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 4 अगस्त की पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में भव्य किशोर नाइट एवं किशोर सम्मान का आयोजन हुआ। देश के महान गायक चांदनी ओ मेरी चांदनी गीत को गाने वाले जाली मुखर्जी को प्रेरणा मंच के कार्यक्रम में बंसल परिवार द्वारा किशोर सम्मान से सम्मानित कर सम्मान पत्र के साथ ₹1लाख की राशि स्मृति चिन्ह महापौर अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, कलेक्टर ऋषव गुप्ता,पुलिस अधीक्षक मनोज राय, मंच के अध्यक्ष रणवीर चावला एवं बंसल परिवार के राकेश बंसल द्वारा भेंट किए गए। इस अवसर पर जाली मुखर्जी ने कहां की खंडवा हम कलाकारों के लिए एक तीर्थ है जहां किशोर दा जैसी महान हस्ती ने जन्म लिया मेरा सौभाग्य है की दूसरी बार उनके जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें नमन करने में खंडवा पहुंचा हूं। प्रेरणा मंच  के प्रवक्ता सुनील जैन सचिव नारायण बाहेती ने बताया पार्श्व गायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर सम्मान के साथ गायन प्रतियोगिता एवं गौरव दिवस पर आयोजित हिंदुस्तान अभिकरण सेठी परिवार की चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी अतिथियों द्वारा किया गया। पहली बार मुंबई की सुपर आर्केस्ट्रा टीम के साथ किशोर नाइट  में गायक जॉली मुखर्जी ने किशोर दा के गाए गीत के साथ अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी और संमा बांधा। मंच पर आते ही किशोर दा को अपना गुरु मानने वाले मुखर्जी ने कई यादगार गीत गाए। आ चल के तुझे मैं लेके चलूं… फूलों के रंग से… फिर वही रात है… भंवरे की गुंजन है मेरा दिल… जैसे गीत गाए। दर्शकों की मांग पर उन्होंने 39 साल पहले फिल्म दयावान का गीत चाहे मेरी जान तू ले ले और रंग भरे बादल से चांदनी ओ मेरी चांदनी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अन्य कलाकारों हिम्मत कुमार पांड्या ने आए तुम याद मुझे और ओ साथी रे.. पग घुंघरू बांध मीरा नाची. गाया। अमृता देवलकर ने रंगीला रे…. और छलिया रे… गीतों की प्रस्तुति दी। गायक उमेश कुमार ने तुम्हे देखता हूं तो लगता है सहित अन्य गीत गाए। रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक उपस्थित श्रोताओं ने गीत का आनंद लिया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम में महापौर अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज राय और जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन बी गौड़ा बैंक ऑफ़ इंडिया के एमडी निगम आयुक्त प्रियंका राजावत अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही किशोर प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, नारायण बाहेती आशीष चटकेले सुनील सकरगाए, गुरमीत सिंह उबेजा सुरेंद्र सोलंकी अतुल अत्रीवाल प्रदीप दीक्षित अनुराग राठौर प्रवक्ता सुनील जैन, अनिल बाहेती,अमीन खान, मनोज शाह, हरदीप छाबड़ा,बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं पार्षद पार्षदों के साथ हजारों की संख्या में संगीत प्रेमी भी मौजूद थे। किशोर सम्मान पत्र का वाचन आशीष चटकेले द्वारा किया गया। किशोर नाइट का संचालन प्रदीप जैन ने किया। आभार सचिन नारायण बाहेती प्रवक्ता सुनील जैन ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!