
सीकर. शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने खण्डेला व नीमकाथाना में खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण किया और जांच के लिए सैम्पल लिए। एफएसओ मदनलाल बाजिया ने बताया कि टीम ने शुभम मसाला एंड किराणा स्टोर खण्डेला से हल्दी व मिर्ची पाउडर, रिशी मसाला उद्योग नीमकाथाना से हल्दी पाउडर, हनी रेस्टोरेंट नीमकाथाना से मावा, निधि मिष्ठान भण्डार नीमकाथाना से मावा बर्फी, पीडीएफ इंटरप्राइजेज नीमकाथाना के यहां से धनिया पाउडर के सैम्पल लिए। सभी सैम्पलों को जांच के खाद्य प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है।
एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा ने खाद्य व्यापारियों, निर्माण इकाई की वार्षिक रिटर्न भरने और एफएसएसआई नियमों की पालना करने की हिदायत दी।