
हरिशंकरी वृक्षारोपण – हलधरमऊ, 5 अगस्त
लोक भारती पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से गौ आश्रय केंद्र भुलभुलिया व मैजापुर में पीपल, बरगद व पाकड़ के पौधे लगाए गए।
भुलभुलिया:
धनंजय मणि त्रिपाठी, सर्वजीत सिंह, कमलकांत गोस्वामी, विजय बहादुर सिंह (ADO ISB), राकेश (प्रधान), आलोक मिश्रा, हिम्मत सिंह, शरद श्रीवास्तव, देवी प्रसाद, भाई लाल, ज्ञानी लाल।
मैजापुर:
अश्विनी तिवारी (प्रधान), विजय बहादुर सिंह, हिम्मत सिंह, प्रवेश शुक्ल, जय सिंह, गुल्लू, संजय पाण्डेय, बृजनाथ पाण्डेय, ग्रामवासी।
उद्देश्य: पर्यावरण संरक्षण व हरित अभियान को बढ़ावा।
🌿 “एक वृक्ष हज़ार खुशियों का कारण बनता है, आइए धरती को हरियाली का उपहार दें।” 🌿