श्री बंशीधर नगर :- अनुमंडल क्षेत्र के अलग अलग प्रखंडों में बीती रात सर्प दंश से दो लोग जख्मी हो गए। दोनो के परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सक ने इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पहला घटना धुरकी थाना क्षेत्र में घटा जहा धुरकी निवासी 85 वर्षीय बलखौरी साव सर्प दंश से जख्मी हो गए। परिजनों ने बताया की घर के बाहर मच्छरदानी लगाकर सोए थे इसी दौरान मच्छरदानी में घुसकर विषैला साप काट दिया। जिसके बाद इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाए। दूसरी घटना थाना क्षेत्र के अलकर गांव में घटा जहा स्व रतन घासी के 48 वर्षीय पुत्र राम
सुंदर घासी सर्प दंश से जख्मी हो गई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया की जंगल में बीड़ी पता का काम कर रहा था इसी दौरान विषैला साप ने दंश लिया। घटना के बाद परिजनों ने जख्मी राम सुंदर को पास के ही गांव में झाड़ फूंक कराया। इसके बाद स्थिति गंभीर होने पर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया जहा चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।