Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

जावरा में आंधी तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कई घरों के चद्दर उड़े तथा पेड़ और बिजली के पोल धराशाई

जावरा /जावरा में 15 मिनट तक जोरदार आंधी तूफान कई पेड़ गिरे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत जावरा में रविवार को शाम 4:10 बजे से लेकर 4:25 बजे तक जोरदार धूल भरी आंधी । तत्पश्चात करीब 15 मिनट तक जोरदार वर्षा । तूफान के कारण चद्दर उड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।भयंकर आंधी तूफान के फल स्वरुप जावरा शहर के अनेक पेड़ गिर पड़े । फोरलेन पर बना स्वागतद्वार भी धराशाई हो गया,

जावरा के सुतारी पुरा मोहल्ले में करीब 60 वर्ष से अधिक पुराना पीपल के पेड़ की बड़ी -बड़ी टहनिया गिरने से हाई टेंशन के तार टूट गए । हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई । इस संबंध में मोहल्ले के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय प्रशासन नगर पालिका जावरा, एवं विद्युत मंडल के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया था । रविवार को इस हादसे के पूर्व जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ने दोपहर में जिम्मेदारों को मैसेज भेजा था लेकिन जिम्मेदारों ने भी इस मामले में ध्यान नहीं दिया । आखिर यह हादसा हो गया । मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अधिकारी मानसून के पूर्व लाइनों की देखभाल करते हैं लेकिन उनकी आंखें हाई टेंशन के ऊपर बड़ी-बड़ी डालिया पर नहीं गई । चर्चा है कि बड़ी टहनियां हटाने का जावरा से पलायन कर चुके एक दबंग ने अमले को गाली गलौज करके भगा दिया था ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!