लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी के लिए किया गया प्रभावशाली प्रयास
गोपालगंज
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के छठवें चरण के लिए गोपालगंज -17 लोकसभा के मतदान दिवस 25 मई 2024 अधिक से अधिक मतदान के लिएआज दिनांक 20 मई 2023 को अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज डॉ० प्रदीप कुमार द्वारा प्रखंड कार्यालय सभागार उचकागांव एवं एस०एस० बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज में *मतदाता जागरूकता के लिए प्रभावशाली स्वीप गतिविधियो के लिए लाखों परिवारों तक पहुंच रखने वाले सरकारी कर्मियों के बीच बैठक कर उनके अभी तक के प्रयास की जानकारी लेते हुए कई अहम निर्देश दिए।*
जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री जीविका दीदी आशा कार्यकत्रियों बूथ लेवल ऑफिसर और विकास मित्र के साथ बैठक कर उनसे सत्यापन कराया गया कि उनके पोषक क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण हो चुका है।
*साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा उन्हें टास्क दिया गया कि आप सभी डोर टू डोर पून: संपर्क कर यह सुनिश्चित करेंगे की सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची प्राप्त हो गई है और उन्हें 25 मई दिन शनिवार को मतदान करने हेतु जिला प्रशासन से जिला पदाधिकारी का मतदान निमंत्रण पत्र घर-घर वितरण करेंगे।*
* ज्ञात हो की जीविका दीदीयो की पहुंच जिले में लगभग ढाई लाख परिवारों में है इस प्रकार यदि एक परिवार में पांच मतदाता सदस्य हैं तो लगभग कुल 10 लाख मतदाताओं को इनके माध्यम से प्रेरित किया गया है। इसी प्रकार एक आंगनबाड़ी कार्यकत्रि के पोषक क्षेत्र में लगभग 100 परिवार हैं इस प्रकार उनकी पहुंच प्रति आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा 500 मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। इस प्रकार यह मतदाता जागरूकता के लिए प्रभावशाली कदम है।
अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा सभी विकास मित्र को निर्देश दिया गया कि वह महादलित टोलों में भ्रमण कर वहां के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। आशा कार्यकत्रिओं को निदेश दिया गया कि वह अपने संबद्ध क्षेत्र में घर-घर संपर्क कर मतदान के लिए अभिप्रेरित करेंगी।
*अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों जीविका दीदी आशा कार्यकत्रियों विकास मित्रों और बी एल ओ से अनुरोध किया गया कि मतदान दिवस के दिन सबसे पहले वह अपना एवं अपने परिवार का मतदान करना सुनिश्चित करेंगे इसके पश्चात वे अपने संबद्ध क्षेत्र के प्रत्येक मतदाताओं को मतदान केंद्र भेज कर उनका भी मतदान कराने के सार्थक प्रयास करेंगे।*
बैठक के क्रम में अवर निर्वाची पदाधिकारी, गोपालगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोपालगंज सदर, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी बीएलओ, सभी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, सभी जीविका दीदी, सभी आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, सभी आशा कार्यकर्ता,विकास मित्र एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।