![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
● आरोपी को आईपीएल के पंजाब और हैदराबाद क्रिकेट मैच पर सट्टा नोट करते साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने पकड़ा…
● आरोपी से ₹19,750, एक मोबाइल और मोबाइलपर सट्टा लगाने वालों के डिटेल किया जब्त, आरोपी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही……
वन्देभारत लाइव न्यूज़ 20 मई रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में विगत दो दिनों से प्रभारी एसपी श्री योगेश कुमार पटेल और एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम के निर्देशन पर पुलिस सटोरियों पर कार्यवाही कर रही है ।
कल शाम साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सट्टा खाईवाल मोहम्मद शहनवाज उर्फ सानू आईपीएल के PBKS Vs SRH (पंजाब विरूद्ध हैदराबाद) क्रिकेट मैच पर लोगों से मोबाईल में आनलाईन सट्टा ऐप के जरिये सट्टा नोट कर रहा है । तत्काल डीएसपी अभिनव द्वारा साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुकत टीम बनाकर मुखबीर के बताये स्थान मधुबनपारा रायगढ पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया । जहां आरोपी मोहम्मद शहनवाज उर्फ सानू पिता स्वर्गीय कुतुबुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी मधुबन पारा थाना कोतवाली जिला रायगढ़ को मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया । आरोपी से नगदी रकम 19,750/- रूपये, एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल, एक नग नोट पेड तथा मोबाईल में आनलाईन सट्टा एप के डिटेल की जप्ती की गई है । आरोपी पर थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही किया गया है । आरोपी मोहम्मद शहनवाज उर्फ सानू पर कोतवाली पुलिस वर्ष 2014 से अब तक 06 बार सट्टा (जुआ एक्ट) एवं प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है । साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदशन पर सटोरियों पर की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, साइबर सेल स्टाफ एवं थाना कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक जयलाल जायसवाल, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक उमाशंकर सिंह, हेतराम सिदार की अहम भूमिका रही है ।
विदित हो कि 18 मई को साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस मुखबीर सूचना पर साइबर सेल और थानों की टीम द्वारा खाईवाल सानू खान की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग क्षेत्र में दबिश दिया गया । इस दौरान चक्रधरनगर क्षेत्र में खाईवाल सानू खान के लिए सट्टा पट्टी लिख रहे 05 आरोपियों को पकड़ा गया जिन पर कार्यवाही की गई, खाईवाल सानू खान फरार था जिसकी सघन पतासाजी की जा रही थी जिसे कल रात मधुबनपारा क्षेत्र में पुलिस ने धर दबोचा।