Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

। मध्यप्रदेश के धार जिले में केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन भोजशाला में चल रहे सर्वे का आज 54वां दिन है।

जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन भोजशाला में चल रहे सर्वे का आज 54वां दिन है। इसके चलते सुबह से ही एएसआई के आला अधिकारियों ने सर्वे के तहत काम शुरू कर दिया हैं। अब टीम के सदस्य पूरे दिन परिसर में सर्वे के बिंदुओं के तहत काम किया जा रहा है।
मंगलवार को होती है विशेष पूजा अर्चना.

मंगलवार होने के चलते एएसआई की टीम भोजशाला के अंदर के बजाय पिछले हिस्से में काम रही हैं। आज फिर सर्वे में मजदूर शामिल हो गए थे। एक दिन पहले लोकसभा चुनाव होने के चलते मजदूरों को एक दिन का अवकाश दिया गया था,इस दिन टीम के सदस्यों ने बगैर मजदूरों के ही काम करते हुए कागजी काम किया था।पिछले दो दिनों से टीम में सदस्यों की संख्या भी कम हैं। एएसआई के 12 सदस्य, 39 मजदूरों और पक्षकारों की मौजूदगी में काम किया जा रहा है।

मंगलवार को हिंदु समाज के लोगों ने की पूजा-अर्चना
प्रति मंगलवार के दिन हिंदू समाज को भोजशाला में पूजा-अर्चना का अधिकार प्राप्त हैं। भोज उत्सव समिति द्वारा प्रति मंगलवार यहां पर सत्याग्रह का आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार आज भी बडी संख्या में लोगों ने दर्शन व वंदना के लिए पहुंचे,भोजशाला के गर्भगृह में मां वाग्देवी सरस्वती की तस्वीर रखकर पुजा अर्चना की जाती है तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!