सागर। वरिष्ठ नागरिक श्री ललित मोहन ने जिला प्रशासन सहित समस्त जिले वासियों को दोनों नए बस स्टैंडों का संचालन शुरू होने पर सभी को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह सागर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। नए बस स्टेंड का शुभारंभ होने पर उन्होंने कलेक्टर श्री दीपक आर्य, आयुक्त नगर निगम श्री राजकुमार खत्री, सभी बस ऑपरेटर्स, जनसेवी, प्रबुद्ध नागरिक और सभी सहयोगियों को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक, आकर्षक नए बस स्टेंड देखकर सुखद अनुभूति हो रही है। सागर में आवागमन की सुगमता के साथ ट्रेफिक के बढ़ते प्रदूषण से भी बचाव हो सकेगा।
2,502 Less than a minute