*केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा अमीमा ने मारी बाजी, हरिओम व अदिति ने भी बढ़ाया गौरव*
सीबीएसई द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामो में केन्द्रीय विद्यालय उमरिया के 10वीं कक्षा के बच्चों ने इस बार भी परचम लहराया है। इस बार 10वीं की छात्रा अमीमा पिता फ़िरोजुल हक़ ने 96.67 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहीं।पिपरिया कालरी में मेकेनिकल फिटर के रूप में पदस्त पिता फ़िरोजुल हक़ ने बेटी की सफलता पर केंद्रीय विद्यालय के शिक्षको की सराहना की और कहा कि शिक्षकों का बच्चों के साथ प्रेम और अनुशासन छात्रों को कामयाबी दिलाता है,बेटी की सफलता का मूल मंत्र भी यही है।इसके अलावा द्वितीय स्थान पर छात्र हरिओम पाण्डेय 89.83 प्रतिशत एवं छात्रा अदिति सिंह 88.83 अंको के साथ विद्यालय की प्रवीण्य सूची मे प्रथम स्थान अर्जित की है।केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती बिबियाना एक्का ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकगणो व अभिभावकों को दिया। प्राचार्य ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि अपनी लगन व मेहनत कर जिस प्रकार से छात्र – छात्राओं ने सफलता हासिल की है उसी प्रकार से स्कूल के छात्र आगे भी सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर अपने माता-पिता, विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन करेंगे। बताया गया कि केन्द्रीय विद्यालय उमरिया में अध्ययनरत 37 छात्राओं में 36 छात्र – छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज से संपादक दशरथ प्रसाद गौतम खाश रिपोट