Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

नाबालिक बालिका को परिजनो को सुपुर्द किया गया 

नाबालिक बालिका को परिजनो को सुपुर्द किया गया 

 

घटना का विवरणः- आज दिनांक 12.05.24 को एक नाबालिक बच्ची जो गोरसरी पहाड़ में मिली थी जिसको थाना अमरपाटन लाया गया । नाबालिक बच्ची अपना नाम रेशमा उम्र 08 साल लगभग बता रही थी एवं अपने माता-पिता का नाम नहीं बता पा रही थी । बच्ची के गुमने के संबंध में सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया । जानकारी प्राप्त हुई की बच्ची मैहर की रहने वाली है । जिसको सकुशल मैहर पहुंचाया जाकर माता रेशमा बानो को सुपुर्द किया गया । 

सराहनीय भूमिका

निरी. के0पी0 त्रिपाठी, म0आर0 66 विमल त्यागी, आर0चा0 468 संतोष पटेल

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!