अड़ीबाजी करने वाले आरोपियों को भेजा गया जेल
शराब पीने के लिये पैसा न देने पर फरियादी के साथ गली गलौच मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय मैंहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली मैंहर श्री अनिमेष द्ववेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
*विवरण*–
इस प्रकार है कि दिनांक 11/05/2024 को फरियादी थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि में आज घर से सब्जी लेने मैंहर आया था वापस भेड़ा लौट रहा था रास्ते में मैंहर इन होटल रीवा रोड मैंहर के पास चारो आरोपी मिले और बोले कि हमे शराब पीने के लिए पैसे दो तब फरियादी बोला कि हमने सब्जी खरीद ली है पैसे नही दिए तभी पैसे नही देने पर आरोपियों द्वारा गली गलौच मारपीट की गई रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र.-449/2024 धारा 327,294,323,50634 ता.हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर तीन आरोपीगण को दिनांक 12/05/2024 को गिरफ्तार किया गया,एक आरोपी फरार है गिरफ्तार आरोपीगण को दिनांक 12/05/ 2024 को न्ययायालय पेश किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा मे उप जेल मैंहर भेजा गया।
*गिरफ्तार नाम पता आरोपीगण*-
(1) दसरथ प्रजापति उर्फ गुड्डू पिता कंछेदीलाल प्रजापति उम्र21 वर्ष निवाशी पहाड़ी थानां मैंहर
(2) भागचंद पाल पिता तीरथ प्रसाद पाल उम्र 21 वर्ष निवासी पहाड़ी थाना मैहर जिला मैहर
(3) अमित सिंह पिता जसमत सिंह उम्र 20 साल निवाशी पहाड़ी थानां मैंहर जिला मैंहर
*नाम पता फरार आरोपी*- अतुल सिंह निवाशी वंसीपुर थानां मैंहर जिला मैंहर
*सराहनीय भूमिका* –
निरीक्षक अनिमेष द्ववेदी थानां प्रभारी मैंहर प्रधान आर ऋषभ छारी राघवेंद्र सिंह आरक्षक संजय तिवारी नरेंद चौधरी जय बागरी