संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
गढ़वा से
मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस में अचानक तेज धुआं निकलने से बस पर सवार मतदान कर्मियों में अफ़रा-तफरी मच गई। घटना गढ़वा रंका मार्ग पर अन्नराज घाटी के पास की है।
जानकारी के मुताबिक मतदान कर्मियों को लेकर आज एक बस दोपहर में रंका के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच अन्नराज घाटी के पास उस बस से तेज धुआ निकलने लगा। बस में आग लगने की आशंका से बस पर सवार मतदान कर्मी बस से उतरने के लिए धक्का-मुक्की करने लग। देखते ही देखते पूरी बस खाली हो गई।
इस दौरान मतदान कर्मियों ने घटना की सूचना उपायुक्त शेखर जमुआर व पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय को दिया। सूचना मिलने के तुरंत बाद एसपी व कई पुलिस के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच दूसरे बस से वहां से मतदान कर्मियों को घटनास्थल से रंका के लिए भेजा गया।
इस संबंध में उपयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि बस के इंजन में खराबी के कारण काफी धुआं निकल रहा था, जिससे मतदान कर्मियों को लगा कि बस में आग लग गई है।
सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने तत्काल दूसरे वाहन की व्यवस्था कर मतदान कर्मियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया है।