संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
शनिवार शनिवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे आई आंधी -तूफान में मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में भारी तबाही मचा दी है।
जिससे सैकड़ो पेड़ गिर चुके हैं, तथा कई लोग बेघर हो चुके हैं ,तेज आंधी- तूफान से मेराल प्रखंड के भागो डीह में 33000 वोल्ट के तार -पोल टूट जाने की बात कनीय अभियंता ने बतायी ।
जिसके कारण शनिवार के रात्रि 10:00 बजे से लेकर समाचार लिखे जाने तक बिजली बाधित थी, जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त तार -पोल को दुरुस्त किया जा रहा है, सोमवार के शाम तक बिजली मिलने की संभावना बताई जा रही है। बिजली के नहीं रहने से लोगों को इस उमश भरी गर्मी में पीने के लिए पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ,वही लोग गर्मी से बेहाल हैं, तथा बच्चों को पढ़ाई -लिखाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
वहीं तेज आंधी तूफान में सैकड़ो जहां पेड़ धराशाई हो चुके हैं ,वहीं कई घर के अलवएसटर से छाए हुए घर,गाय सेड विध्वंस हो चुके हैं
गांव निवासी राम प्रवेश यादव का गाय सेड का लगाया गया अलवेसटर का सिटा तूफान में चूर-चूर हो गया, जिससे काफी छती बताया जा रहा है, उसका अभी तक राशि भी नहीं मिल पाया था, वही मोरबे गांव निवासी उपेंद्र साव के खपरैल मकान भी ध्वंस हो चुका है, इसके अलावा भी अन्य स्थानों पर क्षति बताया जा रहा है।
प्रवेश यादव के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी से गाय सेड में अभी तक राशि मिली थी ,फिर सारा सीटा चूर-चूर हो जाने से उसके सामने अब विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। जांचों उपरांत प्रखंड के मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से सहायता की गुहार लगाया गया है,तथा गाय सेड की बकाया राशि दिलाने की गुहार लगाई है।