संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
तेज तूफान, बारिश व ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाया। बारिश, ओलावृष्टि व तेज तूफान ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है।
वहीं पूरा श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र अंधेरे में डूब गया है। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि व तेज तूफान से रवि फसल के साथ-साथ सब्जी की खेती को भारी नुकसान हुआ है। पककर तैयार अरहर, चना, मसूर, गेहूं, जौ, बटुरी के साथ-साथ टमाटर, बैंगन, भींडी, झींगी, नेनुआ, लौकी, खीरा, ककड़ी, लहसुन, प्याज, परसवीन, आम, महुआ आदि फसल को भारी नुकसान हुआ है।
तेज तूफान से कई पेड़ धराशाई हो गए। वहीं कई घरों के अल्बेस्टर उड़कर चकनाचूर हो गए। तूफान से कई जगहों पर तारपोल गिरने से ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि लहलहे-भागोडीह ग्रिड के बीच चार टावर क्षतिग्रस्त होने के कारण भागोडीह ग्रिड का लाइन चालू नहीं हो सका है।
इसमें समय लग सकता है। बीमोड़ (रेहला) से अल्टरनेट बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है।