उत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

कुशीनगर ,नकली व अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में फर्जीवाड़ा कर ब्राण्ड प्रोडक्टो की डुप्लीकेशी कर उनकी जगह हुबहु नकली प्रोडक्ट बनाने वाले गैंग का सरगना अपने 02 साथियों के साथ गिरफ्तार-

कुशीनगर ,नकली व अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में फर्जीवाड़ा कर ब्राण्ड प्रोडक्टो की डुप्लीकेशी कर उनकी जगह हुबहु नकली प्रोडक्ट बनाने वाले गैंग का सरगना अपने 02 साथियों के साथ गिरफ्तार-

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.03.2024 को थाना विशुनपुरा व थाना तुर्कपट्टी व साइबर थाने की संयुक्त टीम द्वारा गोड़रीया नहर पुलिया के पास से अर्न्तजनपदीय फर्जी हार्पिक की फैक्ट्री चलाने वाले गैंग के अपराधियों/ठग जो फर्जी हार्पिक बनाकर व दुकानो में जाकर उनसे संपर्क कर कम रेट में फर्जी माल को बेचते थे। फर्जी हार्पिक बेचने वाली गैंग के सरगना रविचन्द गुप्ता अपने दो अन्य शातिर साथियों के साथ नकद 02 लाख रुपये व एक अदद 04 पहिया वाहन सफेद टाटा मैजिक लोडर तथा अपराध से संबंधित कुल लगभग 20 लाख रुपये के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!