
वाराणसी के लोहता थाने में 40 हजार की रिश्वत लेते दरोगा आशीष कुमार को
एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । दरोगा पर एक मामले में नाम बदलने तथा धारा हटाने के एवज में पीड़ित से 40 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप है । थाने में गिरफ्तारी के दौरान दरोगा ने एंटी करप्शन टीम को वर्दी का रौब दिखाने भी प्रयास किया , परन्तु आईकार्ड दिखाकर टीम के सदस्य आरोपी को राजातालाब थाने लेकर गए । एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर मैनेजर सिंह के ने बताया कि रिश्वत लेते दरोगा आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार दरोगा अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर का रहने वाला है । पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी शिकायत चेतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सैयद हसन के पुत्र अनीस अहमद ने बताया कि उनके बेटे के खिलाफ वाराणसी के लोहता थाने में एक मुकदमा दर्ज है । जिसमें उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
अनीस ने कहा मैं थाने पहुंचा तो दरोगा आशीष ने मुकदमें में धारा घटाने और मेरे बेटे का नाम न लाने के बदले 40 हजार रूपए की मांग की । मेरे उपर पैसे देने का दबाव बनाने लगे।परेशान होकर मैने एंटी एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी ।शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने दरोगा आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मैनेजर सिंह , नीरज कुमार सिंह , राकेश , उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , शैलेंद्र कुमार राय , विशाल , विनोद कुमार समेत अन्य शामिल रहे ।