जैसलमेरराजस्थान

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जैसलमेर ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा जैसलमेर को सोंपा ज्ञापन

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जैसलमेर ने तीन सूत्री मांग को लेकर श्रीमान शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा जैसलमेर को ज्ञापन सोंपा

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जैसलमेर ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा जैसलमेर को सोंपा ज्ञापन

अप

 

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जैसलमेर ने तीन सूत्री मांग को लेकर श्रीमान शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा जैसलमेर को ज्ञापन सोंपा। जिसमें जिलाध्यक्ष अचलाराम गेंवा ने बताया कि समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक संचालित मिड डे मील योजना के अंतर्गत कुकिंग कन्वर्जन की राशि अप्रैल 2023 से तथा कुककम हेल्पर की राशि अक्टूबर 2023 से तथा विद्यालय में संचालित बाल गोपाल योजना के अंतर्गत कुक हेल्पर, ईंधन व चीनी की राशि नवंबर 2022 से बकाया है एवं सत्र 2021-22 में जिले के अभावग्रस्त क्षेत्रों के राजकीय विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवधि में संचालित मिड डे मील योजना के अंतर्गत कुककम हेल्पर राशि बकाया है।

उक्त राशि विद्यालयों के खातों में समय पर उपलब्ध या जमा की जाए जिससे मिड डे मील योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अचलाराम गेंवा ,प्रदेश क्षत्रिय मंत्री सुरेंद्र कुमार देवपाल,ब्लॉक अध्यक्ष जैसलमेर अर्जुन लाल सोलंकी, उपसभा अध्यक्ष अशोक कुमार इणखिया ,संस्कृत प्रतिनिधि गोपाल लाल बेरवा, गिरधारी राम गेंवा , श्यामाराम गेंवा आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!