उत्तर प्रदेशकानपुर

दर्दनाक हादसा: स्कूल वैन से टकराया ट्रक

1 बच्चे की मौत 8 घायल

*दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने स्कूली वैन को रौंदा   1 बच्चे की मौत 8 गंभीर घायल*

वन्दे भारत । विनीत सिन्हा

कानपुर नगर। कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में गुरुवार को बच्चों से भरी स्कूल वैन और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो चुकी है। वहीं, आठ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये दर्दनाक हादसा अरौल थाना क्षेत्र के सरैया दस्तम खान गांव के पास हुआ। टक्कर इतना भीषण था कि स्कूली वैन के परखच्चे उड़ गये। जिसके चलते वैन में सवार बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े बच्चों को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक बच्चे की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब अरौल थाना क्षेत्र में मौजूद जीपीआडी स्कूल के बच्चे छुट्‌टी के बाद दोपहर में स्कूली वैन से घर जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों और अरौल थाने क्षेत्र की पुलिस ने घायलों को बिल्हौर CHC भेजा। जहां से हालत गंभीर होने पर 8 बच्चों को हैलट रेफर कर दिया गया। एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
*खटारा वैन में भूसे की तरह ढोये जा रहे थे बच्चे*
हादसे के बाद पुलिस ने वैन की जांच की तो सामने आया कि सीएनजी वैन अनुराग कटियार के नाम से पंजीकृत है। 13 साल एक महीने पुरानी है। वैन के कमर्शियल नहीं होने के बाद भी इससे स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा था। वैन पूरी तरह से खटारा हो चुकी थी, इसके बाद भी बच्चों की जान जोखिम में डालकर इसे स्कूल प्रबंधन की ओर से चलवाया जा रहा था। स्कूली वैन में बच्चे क्षमता से ज्यादा बैठाए थे।
लगातार पुलिस व प्रशासन के आला अफसर स्कूली वाहनों को लेकर विद्यालय प्रबंधकों व अभिभावकों को जागरूक करते हैं कि वह अपने बच्चों को सुरक्षित ढंग से ही स्कूल भेजें। स्कूली वाहनों के मानकों की जांच करा लें। लेकिन, इस मामले की भी अनदेखी सामने आ रही है।
*डीएम ने जांच के लिये टीम गठित की*
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि,इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है। बांकी घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। एडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। जिसमें एसडीएम बिल्हौर, बेसिक शिक्षा अधिकारी और परिवहन के एक अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह टीम घटना के हर पहलुओं की जांच करेंगी।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!