महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लसाडिया में आज बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मेहंदी आर्ट, टेलरिंग वर्क, कारपेंटर वर्क,प्लंबर वर्क, कृषि व बैंकिंग प्रणाली की प्रदर्शनी की गई। जिसमें विद्यालय की प्राचार्य श्री कन्हैया लाल जी सेन, समाजसेवी नवरत्न जी माली, एसडीएमसी अध्यक्ष घासीलाल जी गुर्जर, हनुमान जी मांगलौदा, प्रेमचंद जी बलाई ,गोपाल जी प्रजापत आदि मौजूद रहे।
2,528 Less than a minute