उत्तर प्रदेशबिजनोर

करंट लगने से एसएस ओ की मौत लाइनमेन झलसा

132के वी का लगा करंट

  1. जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र सिहोरा रोड ताजपुर स्थित 132 कवि के बिजली घर सहसपुर जाने वाली लाइन जांच करने के दौरान फाल्ट होने से हाई टशन करंट से एस एस ओ की मौके पर मौत हो गई वेल लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए रात करीब 9:00 बजे सहसपुर बिजली घर पर संविदा कर्मी के कार्यक्रम पर लाइनमैन उदयराज सिंह वेतलपुर बिजली घर के एस एस ओ ललित कुमार बिजली घर से सहसपुर जाने वाली लाइन चेक कर रहे थे तभी दोनों अचानक फाल्ट हाइड्रेशन करंट की चपेट में आकर झुलस गए फाल्ट की तेल आवाज सुनकर वहां मौजूद कर्मचारियों में अभियंता अरुण कुमार धीमान मौके पर पहुंचे जहां से तात्कालिक उपचार करते हुए एस एस ओ ललित कुमार 35 वर्ष उत्तर रमेश चंद निवासी मोहल्ला शांति नगर निकट नुमाइश ग्राउंड बिजनौर कोशिश ऐसी नूरपुर लाया गया जहां से उसे डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया जबकि घायल उदय राज को हायर सेकेंडरभेज दिया  बिजली विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए सीएससी नूरपुर से पुलिस ने एस एस ओ केशव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया अपार अभियंता और बुद्धिमान ने घटना की सूचना दर्ज कर दी है
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!