सड़क सुरक्षा माह के तहत् स्कूली बच्चों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नियमों का पाठ
हमें सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठाना बहुत जरूरी है, नानजीराम गुलसर,
पाली: प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह की अनुशंसा पर आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड पाली में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नानजीराम गुलसर प्राचार्य शांति चौहान की उपस्थित मे छात्र एवं छात्राओं को को यातायात के नियम संबंधित जानकारी देकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कि शपथ दिलाई गई। इससे बच्चों का मनोबल एवं आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। मुख्य अतिथि श्री गुलसर ने बताया की वाहन चलाते समय सेल्फी ना लें सेल्फी के चक्कर मै काफी लोग हादसे के शिकार होते हैं। ट्रैफिक के नियमों की पालना करें. सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने बताया की इस समय प्रतिदिन राज्य मार्गों पे लगभग चार सौ पच्चास वाहन चालक मौत के शिकार हो रहे हैं जो बहुत चिंता का विषय है हम सड़क सुरक्षा नियमों के लिए हम बच्चो के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक कर रहे है जिससे आने वाले समय में हो रही दुर्घटनायो मे कमी लाई जा सके। इस मौके पर नारायण सिंह राजपुरोहित,धुरासनी बाबू लाल बोराणा सहित विद्यालय स्टाफ विक्रम सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने किया
दिनांक 02/02/2024
सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान।
2,508 1 minute read